महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस एंव 12 जनवरी को युवा दिवस, 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को आयोजन किया जाता है। बाल दिवस के अवसर पर शैक्षिक पर्यटन प्रस्तावित होता है

अतः पर्यटन हेतु इच्छुक छात्राएं अपना पंजीकरण 31 अक्टूबर तक अवश्य करा लें।

मासिक कार्यक्रम एंव प्रतिभा विकास मंच का गठन

1. महाविद्यालय ने विभिन्न प्रकार की प्रतिभा संवर्धन एंव उसके उन्नयन हेतु प्रतिभा विकास मंच का गठन किया है। जिसकी सदस्यता प्रत्येक नामांकित छात्राओं के लिए अनिवार्य हैं। उक्त प्रतिभा विकास मंच की सदस्यता हेतु निर्धारित शुल्क देय होगा। प्रतिभा विसा मंच मं अन्य बाहरी व्यक्ति अथवा छात्र/छात्राएं जो किसी भी विधा से सम्बन्धित हो अथवा अभिरूचि रखतंे हो वह सदस्य हो सकतें है। बशर्ते कि उन्होनें निर्धारित सदस्यता शुल्क जमा किया हो।

2. महाविद्यालय प्रत्येक माह के अन्तिम बृहस्पतिवार को प्रतिभा संवर्धन हेतु मासिक बैठकों का आयोजन करता है। जिसमें प्रत्येक सदस्य का उपस्थित होना अनिवार्य होता है।

3. महावि़द्यालय छात्राओं के आत्मिक/नैतिक/चारित्रिक उन्नयन हेतु समय-समय पर प्रार्थना सभा/व्याख्यान -माला/वाद-विवाद प्रतियोगिता/निबंधप्रतियोगिता/ चित्रकला प्रतियोगिता आदि का अयोजन करता है। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं की सहभगिता अपेक्षित है।


महाविद्यालय में प्रवेश- प्राप्त छात्राओ को चाहिए कि महाविद्यालय द्वारा निर्दिष्ट साईकिल स्टैण्ड पर ही अपना साइकिल/अन्य वाहन रखें साथ ही प्रांगण में प्रवेश होने से पूर्व वाहन को बन्द कर लें जिससें पठन-पाठन में अवरोधन उत्पन्न हो, ऐसा न करने वाली छात्राएं दण्ड की पात्र होगी। महाविद्यालय मे अध्ययन करने वाली छात्राओं के अभिभावक भी महाविद्यालय द्वारा निर्धारित स्थान पर ही अपना वाहन खड़ा करें।


महाविद्यालय मे प्रवेश प्राप्त छात्राओं को यात्रा हेतु रेलवे कन्सेशन सुविधा उपलब्ध है। किन्तु उन्हें रेलवे विभाग के कन्सेशन सम्बन्धी नियमों का पालन करना होगा अतः छात्राओं को चाहिए कि वे रेलवे कन्सेशन फार्म पुरित कर महाविद्यालय में जमा कर दें।


महाविद्यालय द्वारा छात्राओं हेतु प्राथमिक चिकित्साकी समुचित व्यवस्था की गई है।


महाविद्यालय द्वारा छात्राओं/अभिभावकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए,कैम्प कार्यालय भी खोला गया है। प्रवेश हेतु महाराजगंज सदर, निचलौल और सिसवां खुले हुए, चन्द्रिका प्रसाद शुक्ल महाविद्यालय के कैम्प कार्यालय पर सम्पर्क कर सकतें है।